Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Feb-2022

BJP कार्यालय पर फेंका बम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर हमले की खबर है. बीजेपी के चेन्नई ऑफिस में रात करीब 1 बजे एक अज्ञात ने कथित रूप से पेट्रोल बम फेंका है. बताया जा रहा है कि दोपहिया वाहन पर आए बदमाशों ने बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फिर से डरा रहा मौत का आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं और 1241 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक लाख 67 हजार 882 (1,67,882) लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देश में सक्रिय मामले घटकर 7,90,789 हो गए हैं। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह घटकर 4.44 फीसदी हो गई है। पश्चिमी UP की 58 सीटों पर मतदान UP विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी UP की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 58 सीटों में से कम से कम 24 सीट पर जाट वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं। BJP को 2017 का विधानसभा चुनाव जिताने में पश्चिमी UP, खासकर वहां के जाट समुदाय का बड़ा योगदान था। रामानुजाचार्य की प्रतिमा को लेकर विवाद हैदराबाद के समता केंद्र में स्थापित संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि यह प्रतिमा चीन में बनी है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि मूर्ति की स्थापना निजी पहल है। राहुल गांधी का बयान खोखला है। लोन फिलहाल सस्ता नहीं लोन फिलहाल सस्ता नहीं होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके मायने यह भी हैं कि आपकी मौजूदा EMI में कोई बदलाव नहीं होगा। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बताया कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग में रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडिंज के साथ बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा का उग्र रूप देखने को मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से फुलटाइम कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान यजुवेंद्र चहल के आराम से भागकर फील्डिंग पोजीशन पर जाने से नाराज हो गए और उन्होंने चहल को चिल्लाकर तेज भागने के लिए कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शेयर बाजार में गिरावट शेयर बाजार में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 20 पॉइंट्स गिर कर 58,441 पर कारोबार कर रहा है। पावरग्रिड और इंफोसिस के शेयर में ज्यादा तेजी है।