Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2022

1 कलेक्टर बालाघाट का दोहरा मापदण्ड, क्या पहले मेहरा तालाब टुटेगा या देवी तालाब 2 समाचार पत्र की प्रतियां जलाने कांग्रेसियों के कृत्य की समाज के लोगों ने की निंदा 3 पिकअप पलटने से आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल 1 नगर के देवी तालाब और मेहरा तालाब को लेकर अलग-अलग याचिका कर्ताओं ने एनजीटी में याचिका लगाई थी। जिस पर एनजीटी ने दोनो ही तालाबों पर वर्षो से जमे अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश जारी किया लेकिन यहां पर प्रशासन दबंगों और धन्नासेठों के सामने झुककर देवी तालाब तक पहुंच ही नहीं पाया बल्कि मेहरा तालाब पर जमे अतिक्रमण को तोडने के लिए 16 अतिक्रमणकारीयों को नोटिस जारी कर दिया। यहीं अतिक्रमणकारीयों ने प्रशासन के विरोध में बस स्टेण्ड के पास भूख हड़ताल पर बैठ चुके है और इनकी मांग यह है कि पहले देवी तालाब का अतिक्रमण हटाये उसके बाद हम स्वयं मेहरा तालाब से अतिक्रमण हटा लेगे। अब देखना यह है कि प्रशासन पहले मेहरा तालाब पर कार्यवाही करता है या फिर देवी तालाब की बारी है। 2 उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी और आईना साफ करता रहा इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विष्वेष्वर भगत ने अपनी कमियों को दूर न करते हुए, आईना दिखाने वाले मीडिया पर अपनी भडास निकालते हुए जबलपुर एक्सप्रेस की प्रतियां जलाकर अपनी खीझ निकालने का काम किया है । जिलाध्यक्ष एवं उनके समर्थकों के इस कृत्य की जिले मे सभी जगह निंदा की जा रही है । जिले मे जनप्रतिनिधियों, साहित्यकार, पत्रकारों से लेकर आमजन इस कृत्य की कडी निंदा कर रहे है । वारासिवनी मे खनिज विकास निगम अध्यक्ष व क्षेत्रिय विधायक, कवि एवं साहित्यकार प्रणय श्रीवास्तव अष्क, भारत विकास परिषद महाकौषल प्रांतिय सचिव डॉ. नीरज अरोरा, ब्राम्हण समाज ब्लाक अध्यक्ष षैलेन्द्र तिवारी, पूर्व पार्षद सुनील पिपरेवार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि किसी समाचार पत्र मे प्रकाषित समाचार को लेकर इस प्रकार अपना रोष प्रकट करना सर्वथा अनुचित है मीडिया लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ है समाचार पत्रों मे जो भी समाचार प्रकाषित किये जाते है वह जरूरी नही है कि सभी समाचारों मे आपकी झूठी प्रषंषा किया जाये । अगर आपकी कमियों को समाचार के माध्यम से उजागर किया जाता है तो उसका जवाब देने अनेक विकल्प है यह नही कि आप समाचार पत्र को जलाये , यह कार्य हारा हुआ सिपाही ही कर सकता है । 3 जिले के परसवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भिमोड़ी के पास पिकअप वाहन पलटने से आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर 6 लोगों को गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। ॉ 4 आज प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना अंतर्गत केन्द्रों की उत्पादकता को बढ़ाने एवं संवर्धन के लिए एक दिवसीय एडवोकेसी सह जनजागरुकता कार्यशाला का आयोजन वन धन केंद्र कलस्टर चरेगांव में प्रायोजक ट्राईफेड नई दिल्ली आयोजक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ, भोपाल द्वारा आयोजित की गई । इस कार्यशाला में लघु वनोपज संग्रहण एवं उसके प्रसंस्करण के संबंध में लघु वनोपज संघ से डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा विभिन्न वन धन केंद्र के अध्यक्ष एवं सदस्यों को लघु वनोपज के संग्रहण संवर्धन प्रसंस्करण एवं विक्रय के लिए विस्तार से समझाईश दी गई एवं विभिन्न वनधन केंद्रों से आए अध्यक्षों एवं सदस्यों से चर्चा कर लघु वनोपज के व्यापार को बढ़ावा देने के संबंध में जानकारी दी गई 5 पुलिस लाईन गेट से कुछ दूरी पर एक कार के चालक ने कॉलेज से पैदल घर लौट रही छात्रा को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे छात्रा को चोट आने पर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल छात्रा का नाम नुपुर सिंह है। बुधवार की दोपहर को वह अपनी सहेली के साथ पैदल कॉलेज से घर लौट रहे थे, तभी पुलिस लाइन के पहले कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि गर्रा की ओर जा रही एक कार के चालक ने छात्रा को पीछे से टक्कर मार दी जिससे छात्रा नुपुर घायल हो गई जिसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। 6 पुलिस थाना मुख्यालय अंतर्गत कटंगी मे लापरवाह तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार को जोरदार ठोक दे मारी और इस घटना में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान अपने अमले के साथ मौका स्थल पर पंहुचे, जिसके बाद घटना के मृतक और घायल को सिविल अस्पताल लाया गया, वहीं पिकअप वाहन और बाईक दोनो को ही पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया है। 7 कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड न 32 मे किराये का कमरा देखने आये तीन अज्ञात युवको के द्वारा वृध्द महिला के साथ घर में घुसकर की गई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने 12 घण्टो के अंदर ही नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में युवको दोनों युवकों अमन समरीत और संजय उर्फ गोलू सिंह सैय्याम को गिरफ्तार किया है।