Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Feb-2022

पालघर में किन्नरों के लिए बनेगा अलग श्मशान घाट पालघर जिला प्रशासन ने एक अनूठा उदाहरण सेट करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अलग श्मशान घाट बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि राज्य के कई शहरों में इस कम्युनिटी द्वारा अलग श्मशान घाट बनाने की मांग चल रही थी, जिसे सबसे पहले पालघर जिला प्रशासन ने माना है। कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया - PM मोदी पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली शुरू हो गई है। पीएम ने सत श्री अकाल से संबोधन की शुरूआत की। इसके बाद पंजाबी में रैली से जुड़े लोगों का स्वागत किया। पीएम ने कहा कि कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे जबकि भाजपा और एनडीए के साथी हमेशा इसके साथ खड़े रहे हैं। कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ और सिर्फ सत्ता का साधन रहा है। कर्नाटक में हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट का बयान कर्नाटक हाईकोर्ट में मंगलवार को हिजाब मामले में मुस्लिम छात्राओं की 4 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने कहा कि हम कारणों और कानून के मुताबिक चलेंगे। किसी के जुनून या भावनाओं से नहीं। जो संविधान कहेगा, हम वही करेंगे। संविधान ही हमारे लिए भगवद्गीता है। योगी आ जाएगा, तो सबको खा जाएगा - ममता लखनऊ में अखिलेश यादव ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की है। अखिलेश ने कहा कि बंगाल में दीदी ने भाजपा को हरा दिया। दीदी दिल्ली से यहां आईं, लेकिन दिल्ली वाले यूपी में नहीं आए। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि अगर योगी आ जाएगा, तो हम सबको खा जाएगा। ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने जया बच्चन और किरणमय नंदा को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था। धवन और अय्यर कोरोना से रिकवर कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हुए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर अब संक्रमण से उबर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकवर हो चुके दोनों खिलाड़ी मंगलवार शाम को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में टीम का हिस्सा होंगे और बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। पंजाब में किसानों का मेनिफेस्टो, पाकिस्तान से व्यापार पंजाब में चुनाव लड़ रहे 22 किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा ने 'चुनाव इकरारनामा' के नाम से 25 पॉइंट का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। चंडीगढ़ में मोर्चा प्रधान बलबीर राजेवाल ने कहा कि किसानों को फल-सब्जी समेत हर फसल पर MSP मिलेगी। इसके अलावा पंजाब में सभी नेशनल हाइवे टोल फ्री होंगे। केरल हाईकोर्ट ने मीडियावन न्यूज चैनल पर लगा बैन रखा बरकरार केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से मलयाली न्यूज चैनल मीडियावन पर लगाए बैन को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय की तरफ से लाइसेंस वापस लेने के फैसले को सही माना है। मंत्रालय के फैसले के खिलाफ मीडियावन चैनल चलाने वाली कंपनी माध्यम ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। महाभारत के भीम प्रवीण कुमार सोबती का निधन बीआर चोपड़ा की महाभारत के भीम, यानी प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें स्पाइनल प्रॉब्लम थी। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। एक्टिंग में आने से पहले वे एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ।