Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2022

आधीरात को रास्तों में जन्मदिन मनाना पड़ेगा महंगा 1 जबलपुर पुलिस ने आधीरात में जन्मदिन मना रहे लोगो पर पुलिस ने कार्यवाही की है और उन पर मामला भी दर्ज किया है। अधारताल पुलिस ने कंचनपुर इलाके में आधीरात को बीच सड़क पर जन्मदिन मना रहे लोगो पर कार्यवाही की है। पुलिस ने गस्त के दौरान पाया की बीच सड़क पर अभिषेक शर्मा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा है। पुलिस ने जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की वे सभी मौके से फरार हो गये और अपने दो पहिया वाहन मौके पर ही छोड़ दिए । पुलिस ने फरार इन लोगो के 7 दोपहिया वाहन जप्त किये है और इन पर कानूनी कार्यवाही कर रही है। 2 जबलपुर पुलिस ने एक ठगी का मामला पंजीबद्व किया है। हाथीताल कॉलोनी के आशीष सिंह ने लार्डगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उनके मकान में एक किराएदार रहता था। किराएदार ईसी डेविड फाईनेंस कंपनी में काम करता था। कंपनी का आफिस नागल हाउस में था। पीड़ित आशीष ने अपनी शिकायत में बताया की उसने अपने किरायेदार के कहने पर कंपनी में 7 लाख 50 हजार रुपये लगाए थे। किरायेदार ने कहा था कि निश्चित समय बाद रकम दुगनी हो जाएगी लेकिन आज दिनांक तक रुपये न तो दुगने हुए और न ही वापस मिले। 3 मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड़ में आ गई है,बूथ विस्तारक के तहत पूरे प्रदेश में भाजपा जनता को साधने के बूथ विस्तारक के तहत जुट भी गई है,जबलपुर में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा ने बताया कि 65 हजार बूथों में 95ः से अधिक काम हो गया है,मुख्यमंत्री से लेकर सांसद-विधायक तक अपने अपने कामो में जुटे रहे जिसके चलते हम डिजिटल मोड में सफल हो रहे है........ 4 जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत 2 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने विशेष जांच किए जाने और मुआवजा राहत की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन प्रेषित किया है 5 मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा के संयोजक- अध्यक्ष रामदास यादव ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती के उपलक्ष में आज नर्मदा जी के चित्र फोटो की पूजन अर्चन कर 2100 सौ फिट चुनरी पदयात्रा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बड़ा पत्थर रांझी से प्रातः 10 बजे प्रारंभ की गई। जो सदस्यों द्वारा चुनरी दोनों तरफ हाथों से पकड़ कर लगभग 25 किलोमीटर पैदल चलते हुए दोपहर 3 बजे सिद्धि धाम ग्वारीघाट पहुंचकर मां नर्मदा जी का पूजन अर्चन आरती कर चुनरी अर्पण की गई 6 ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ का 810 वाँ उर्स अजमेर में शुरू हो गया है। देश भर से हर धर्म के लोग अजमेर में स्तिथ ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने जा रहे है। जबलपुर से भी बड़ी तादाद में अकीकतमंद अजमेर के लिए चादर लेकर ट्रैन द्वारा रवाना हुए। जबलपुर से अजमेर तक चलने वाली ट्रैन से रविवार की रात करीब एक हजार के आसपास लोग ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने रवाना हुए। 7 जबलपुर के फ्लाई अवे फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के समूह ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजन में बड़ी संख्या में संस्था की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आयोजकों ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम महिलाएं आपस में मिलजुल कर ना केवल समस्याएं साझा करते हैं बल्कि समाज के उत्थान के लिए होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाती है