Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Feb-2022

हिंदू और हिंदुत्व पर RSS ने जताई आपत्ति! धर्म संसद में कथित तौर हिंदू और हिंदुत्व पर कही बातों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आपत्ति जताई है। एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि धर्म संसद में दिए गए अपमानजनक बयान हिंदू विचारधारा को परिभाषित नहीं करता है। भारत में तेजी से कम हो रहे मरीज देश में कोरोना संकट के बीच राहत की खबर आई है। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 ( 83,876) नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर कनाडा में बीते कुछ दिनों से लगातार हिंदू मदिरों को निशाना बनाकर उनमें तोड़फोड़ और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस वजह से भक्तों और पुजारियों में दहश्त का माहौल है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि पिछले 10 दिन में ही 6 मदिरों को लूटा गया है। उपद्रवी दान पेटियों से कैश चुराने के अलावा मूर्तियों पर सजाए गए आभूषण भी चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। आज से खुलेंगे स्कूल दिल्ली में कोरोना की घटते मामलों के बीच 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आज से खुलेंगे। शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया था। इस दौरान सभी लोगों को सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखना होगा। शेयर बाजार में पहले दिन तेजी शेयर बाजार आज हफ्ते के पहले दिन तेजी में है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 90 पॉइंट्स गिर कर 58,449 पर कारोबार कर रहा है। पावरग्रिड और टाटा स्टील सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक हैं।