Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Feb-2022

देवी सरस्वती की फोटो के सामने छलकाए जाम टीचर ने दोस्तों को बुलाकर स्कूल में ही बनाए कबाब, की दारू पार्टी शाजापुर में टीचर ने स्कूल में शराब पार्टी की। दोस्तों को बुलाकर स्कूल में ही कबाब बनाए-खाए। जिस टेबल पर जाम छलकाए गए, उसके करीब ही देवी सरस्वती की फोटो थी। VIDEO सामने आने पर जिला शिक्षाधिकारी ने टीचर पर कार्रवाई की बात कही है। मामला शाजापुर के सुंदरसी का है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों कोविड की वजह से पेरेंट्स बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। टीचर भगवान सिंह ने अपने दोस्तों के साथ स्कूल में शराब-कबाब पार्टी रखी सांसद प्रतिनिधी के घर तलाशी लेना पड़ा महंगा मंदसौर में सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं के घर में पुलिस का घुसना महंगा पड़ गया। दिनभर चली गहमा-गहमी के बाद शाम एसपी सुनील कुमार पांडे ने दो कर्मियों को एसआई जाया भारद्वाज और चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को लाइन अटैच कर दिया। कुछ ही देर में सरकार के आदेश पर एसपी सुनील कुमार का तबादला भोपाल कर दिया गया। MP की ‘यूनिवर्सिटी’ की कहानी, जिसे राजा भोज चलाते थे मध्यप्रदेश के धार स्थित भोजशाला में चार दिवसीय सरस्वती जन्मोत्सव (वसंत पंचमी) की शुरुआज आज से हो गई है। शनिवार को वसंत पंचमी पर दिनभर सरस्वती की पूजा होगी। इसके बाद यहां तीन दिन अन्य कार्यक्रम होंगे। पिछले सालों में हुए टकराव और इनपुट्स के आधार पर इस बार भी वसंत पंचमी पर यहां कड़ी निगरानी रखने के निर्देश हैं। नौ और जानें गईं, भोपाल-इंदौर में 2-2, जबलपुर में 1 मौत रिपोर्ट; ग्वालियर में 119 नए केस प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 9 और लोगों की जान चली गई। भोपाल और इंदौर में दो-दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं। भोपाल में 1098, इंदौर में 679 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 6516 नए संक्रमित मिले। जबलपुर में 390 केस आए, 1 मौत भी रिपोर्ट हुई। ग्वालियर में 119 नए संक्रमित मिले। रतलाम में 48, सागर में 131 नए केस आए हैं। हाड़ कंपा देगी ठंड; आधे से ज्यादा प्रदेश में रहेगी शीतलहर उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। दिन में पारा जहां 4 डिग्री तक लुढ़का, तो रात में यह 6 डिग्री तक गिर गया। सर्द हवाओं के चलते अगले 24 घंटे में भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है। धार और सागर में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, धार और शाजापुर में कहीं-कहीं दिन में कोल्ड वेव रह सकती है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और सीधी में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा देखा जा सकता है