Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Feb-2022

भिण्ड जिले की भिण्ड-कौंच रेलवे लाइन का सर्वे कार्य 2015 में ही पूर्ण हो गया था लेकिन पिछले 6 वर्षों में इस रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई भी राशि आवंटित नहीं किया जाने पर पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने स्थानीय सांसद सहित ग्वालियर-चम्बल के तमाम केंद्रीय नेताओं की असफलता बताया तो वही केंद्र पर भी कई आरोप लगाते हुए कहा कि भिंड, चरथर, ऊमरी लहरौली, रौन के अलावा कई गांव में स्टेशन बनने से जहां एक और आवागमन सरल होता तो वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता। मगर इस वर्ष भी भिंड कोंच रेलवे लाइन को बजट में शामिल नहीं करना भिंड के लिए दुर्भाग्य है। पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने सैनिक स्कूल को भिंड मुख्यालय पर न बनवाकर ग्वालियर के नजदीक ले जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार भिंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।