Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Dec-2025

बालाघाट–नैनपुर मार्ग पर धान से भरा ट्रक पलटा बड़ा हादसा टला धान खरीदी प्रारंभ होने को एक पखवाड़ा बीता कावेली में अब तक शुरु नहीं हो पाया केंद्र हाईलेवल पुल निर्माण की गति मंद ठेकेदार का एग्रीमेंट किया टर्मिनेट बालाघाट से नैनपुर मार्ग पर आज लगभग सुबह 11 बजे एक धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहरा नदी के पास चरेगांव और टिटवा के बीच पलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रक चांगोटोला खरीदी केंद्र से धान लेकर बालाघाट की ओर जा रहा था।हादसे के समय ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और पलट गया जिससे सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। बाद में संबंधित विभाग द्वारा ट्रक को हटाने की कार्रवाई की गई जिससे यातायात सामान्य हो सका। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुए पखवाड़ा बीतने के बावजूद दक्षिण बैहर की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कावेली में अब तक खरीदी केंद्र निर्धारित नहीं हो पाया है। इससे नाराज किसानों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर मृणाल मीना से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि 18 नवंबर को कावेली में केंद्र खोलने की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन उन्हें 20–40 किमी दूर केंद्रों पर भेज रहा है जो छोटे किसानों के लिए खर्चीला है। किसानों ने कावेली में तत्काल धान खरीदी शुरू करने की मांग की। वैनगंगा नदी के जागपुर घाट में निर्माणाधीन हाईलेवल ब्रिज का काम बेहद धीमी गति से चलने पर लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार का एग्रीमेंट टर्मिनेट कर दिया है। 24.45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 400 मीटर लंबा यह पुल जून 2026 तक पूरा होना था लेकिन वर्तमान में केवल अधूरे पिलर ही खड़े हो पाए हैं। निर्माण कार्य के लिए 27 नवंबर 2022 को भूमिपूजन हुआ था और 29 जून 2023 से काम शुरू किया गया। कार्य में लापरवाही पर विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सेतु विभाग के एसडीओ अर्जुन सिंह सनोडिया के अनुसार कार्य में प्रगति नहीं होने के कारण ठेका निरस्त किया गया है। जिले के मॉयल नगरी भरवेली के वार्ड नंबर १६ में ३५ वर्षीय युवक ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मृतक वार्ड नंबर १६ पटेलबाड़ा भरवेली निवासी राजकुमार पिता बुधराम कोहरे का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। राजकुमार के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगा ली है। जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के चलते मृतक की पत्नी करीब १५-२० दिनों से बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। राजकुमार घर में अकेला ही रहता था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33 जागपुर घाट आवासटोली में एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। पीडि़त परिवारों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर मृणाल मीना को समस्या से अवगत कराया। जमीन का पट्टा दिलाकर आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंची आवास टोली की महिलाओं ने बताया कि वे बीते 17 वर्षों से वहां निवास कर रहे हैं। सभी मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार से है। इस स्थान के अतिरिक्त उनके पास कहीं और कोई भूमि या पक्का मकान भी नहीं है। उन्होंने मांग की है कि उनके वर्तमान निवास स्थल पर ही जमीन का पट्टा दिलाकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।