मांझापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग गनीमत रही कि बड़ा हादसा टला अपराधियों पर पुलिस का प्रहार 51 वारंटी गिरफ्तार राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर आदिवासी संगठन की बैठक में हुई चर्चा जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम मांझापुर निवासी प्रमोद बाघमारे के घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। हालांकि यह गनीमत रही कि मकान स्लैब का होने के कारण आग घर के अन्य हिस्सों में नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज हुई जब प्रमोद बाघमारे के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग की चपेट में आने से घर में रखा जानवरों का भोजन (पैरा) पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बालाघाट नगर पालिका की फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया। अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की मंशा से पुलिस द्वारा 13-14 दिसंबर की रात्रि विशेष कांम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 140 से अधिक निगरानीशुदा और गुंडा बदमाशों की खोज-खबर ली गई। एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में यह गश्त पूरे जिले में की गई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 100 से अधिक पुलिस बल के साथ स्वयं अधिकारियों ने फरार व छिपे हुए अपराधियों की धरपकड़ की। आदिवासी समाज के लिये लागू किये कानूनी अधिकार का सही तरीके से पालन नहीं किये जाने व जनगणना प्रपत्र में पृथक कालम जिसे धर्म कोड से लेते है इसके लिये राष्ट्रीय नीति बनाने कि क्या अच्छा विकल्प हो सकता है ऐसे राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर रविवार को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में आदिवासी संगठनों की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख रूप से झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट सहित मध्यप्रदेश के आदिवासी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। नगर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 23 पॉवर हाउस कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निवास कर रहे रहवासियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है। नोटिस में 18 दिसंबर तक आवास पूरी तरह से खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। आवास खाली नहीं करने पर 19 दिसंबर से दो हजार रुपए प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई है। इधर नोटिस मिलने के बाद दर्जनों परिवार चिंतित हैं। रविवार को पीडि़त परिवार विधायक अनुभा मुंजारे के निवास स्थान पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक को समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही हस्तक्षेप कर समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की है। बालाघाट माली-फूलमाली समाज सेवा समिति के तत्वावधान में वार्षिक उत्सव स्नेह-मिलन एवं नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन १४ दिसम्बर रविवार को शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में स्थित महात्मा फुले भवन में अयोजित हुआ। कार्यक्रम में १५ युवकों व ५ युवतियों ने उपस्थितजनों के समक्ष अपना परिचय दिया। कार्यक्रम सुबह ११ बजे से प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन व विशिष्ट अतिथि नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन प्रमुख अतिथि के रूप में यू.आर माटे यू.के बागड़े बी.एन लांजेवार एफ.सी लांजेवार सुरेश नन्दरधने मुरलीधर बनकर सहित अन्य उपस्थित रहे।