Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Feb-2022

कटनी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक साइको किलर को पकड़ा है जो लोगो के ऊपर पत्थर पटक कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था। पूरे मामले का खुलासा प्रेसवार्ता के माध्यम से करते हुए एसएसपी सुनील जैन ने बताया की माधवनगर थानांतर्गत पिपरौंध के पास एक विकलांग बुजुर्ग का शव मिला था जिसकी हत्या पत्थर से पटक-पटक कर करना प्रतीत हुआ। जिसके 2 दिन बाद ही कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ इलाके में भी इसी पेटर्न में 34वर्षीय चंद्रशेखर निषाद का शव मिला जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की शिनाख्त करते ही उसकी तलाश शुरू की गई। जिसके बाद आरोपी को इंद्रानगर के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी कैलाश चौधरी ने दोनो हत्याओं को कारित करना कबूल किया। वही हत्या की वजह शराब पीने के लिए पैसा मांगना बताया गया एसएसपी सुनील जैन ने बताया की आरोपी कैलाश चौधरी का पुराना पुलिस रिकॉर्ड है जिसमे हत्या करना, हत्या करने की कोशिश, जुआ सट्टा एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज था जिस पर हाल ही में आरोपी बाहर आया हुआ था।