Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसा है उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर चलो घर-घर चलो अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके 30 विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए और वह चलो चलो करते रहे । जब सब लोगों को घर बैठा दिया तो अब खुद अकेले पड़ गए हैं । 2.गुरुवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट , सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पहुंचे । जहां तीनों मंत्रियों ने मिलकर एक साथ लंच किया । तीनों मंत्रियों के मिलने और साथ में लंच करने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया । इस मुलाकात पर कांग्रेस की ओर से कई तरह के ट्वीट किए गए तो वही सहकारिता मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि यह एक सहज मुलाकात है और इस मुलाकात में उन्होंने वित्त मंत्री जी को अपने विभाग की ओर से 10 बिंदुओं पर बजट में शामिल करने के सुझाव दिए हैं । 3.मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में कमी आई है । पिछले 24 घंटे में 80530 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 7430 लोग पॉजिटिव आए हैं । वहीं फिलहाल मध्यप्रदेश में 52 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है । 4.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति द्वारा 9 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा । आंदोलन की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि उनके संगठन को मध्य प्रदेश के मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त 54 संगठनों का समर्थन प्राप्त है । जो आने वाली 9 फरवरी को प्रदेशभर के सभी जिलों में अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा । 5.बेरसिया में गायों की मौत की घटना के बाद सियासत गरमाती जा रही है । गुरुवार को इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शिवसेना सड़कों पर उतरी । राजधानी के प्रभात चौराहे पर शिव सैनिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गायों को दिए जाने वाले अनुदान में बढ़ोतरी करने , और इस पूरी घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की । 6.राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संघ के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पदाधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की । मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अनिल श्रवण ने नगर निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सोते हुए बताया कि वह 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन सौंप रहे हैं बावजूद इसके उनकी मांगों पर अब तक निगम द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है संघ ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो फिर वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।