Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Feb-2022

भिण्ड - 28 जनवरी की शाम नयागांव थाना क्षेत्र के टहनगुर गांव के पास सिंध नदी में पलटी नाव में 10 लोगों को बचा लिया गया था वही दो बच्चे लापता थे 5 वें दिन ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त रेस्क्यू में 13 वर्षीय बालक ओम बघेल का शव मिला इसके बाद छटवे दिन 16 वर्षीय द्रोपती का शव सिंध ने उगला। गौरतलब है कि हिलगंवा गांव से कुछ लोग नाव में सवार होकर सिंध नदी पार करके भंडारा खाने टेहनगुर आए थे। वापस जाते समय सिंध नदी में उनकी नाव पलट गई। नाव का डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया था । पुलिस के साथ प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी।