क्षेत्रीय
अवैध कब्जे पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कबीरपंथ के सबसे बड़े संतश्री प्रकाशमुनि नाम साहेब के निवास में कांग्रेस नेता के अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय की तीखी प्रतिक्रिया के बाद आज भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा संतश्री प्रकाश मुनि साहेब के निवास में अवैध कब्जे की शिकायत संबंधित विषय को लेकर पहुंचे। मौका मुआइना के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ता धारी दल के लोग जब यह अवैध कब्जा कर रहे थे तब क्या नगर निगम सो रही थी।