सीएम धामी पैदल निकले प्रचार करने 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले की थराली विधान सभा,में कुलसारी हेलीपेड पहुंचने के बाद भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हेतु सडक पर पैदल ही डोर टू डोर प्रचार किया,सीएम धामी के पहुंचने भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रचार प्रसार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, मुख्य मंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की 2 बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म की शूटिंग मसूरी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली रकुल प्रीत सिंह भी मसूरी पहुंची. मसूरी में करीब 4 दिनों तक चलने वाली शूटिंग को लेकर शूटिंग यूनिट द्वारा प्रशासन और पुलिस से अनुमति ले ली गई है 3 हरिद्वार की विधानसभा सीट पर इस बार एक महिला प्रत्याशी और समाजसेवी का भी चुनाव मैदान में है समाजवादी पार्टी से टिकट लड़ रही सरिता अग्रवाल ने कोविड-19 के दौरान जमकर सेवा की थी वह चाहती हैं कि जनता उनके कंधों को मजबूत बनाएं और वह समाज की बढ़-चढ़कर सेवा करें इसी को लेकर अब लोगों से जनसंपर्क के दौरान वह बातें भी कर रही हैं 4 विकास नगर के बरोटीवाला मैं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे वहीं उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से कहां की वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुन्नाचौहान को जिताने का कार्य करें बताते चलें कि इस विशाल जनसभा में काफी अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे वही कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए इस तरह की जनसभाऔं से विकास नगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट होने की संभावना बनी हुई है लेकिन भाजपा के प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा कोई कोविड- गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही इस विशाल जनसभां में लोगों के मुंह पर मास्क और ना ही नेताओं के मुंह पर भी मास्क नहीं थे 5 चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने को सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार अब तेज होने लगा है। इसी के चलते पिथौरागढ़ में भाजपा के जिला प्रभारी गणेश ठकुराठी ने अम्ब्रेला कम्पैन की शुरुआत की और चुनाव अभियान शुरू किया। इस मौके पर भाजपा के चुनावी गीत का भी कार्यकर्ताओं के समक्ष शुभारंभ किया गया।