Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2022

मोबाईल रिचार्ज से उड़े लाखों रुपए 1 तेजी से बढ़ रहे सायबर अपराधो ने जांच एजेंसियों को परेशान कर दिया है...क्योंकि आए दिन सायबर क्राइम मे नए नए अपराधो को अंजाम देने के तरीके सामने आ रहे है,जो जांच अधिकारियो को भी हैरत मे डाल रहे...ताजा मामला जबलपुर का है जहा ऑनलाइन रिचार्ज करना अब धोखाधड़ी का नया जरिया बनते जा रहा है...जहां एक युवक को ऑनलाइन रिचार्ज करना उस वक्त महंगा पड़ गया,जब हाईटैक ठगबाजो ने 10 रूपए के रिचार्ज के बदले लाखो रुपए एकाउंट से उड़ा दिए,खाते से गायब हुई 1 लाख 49 हजार रुपए की रकम का पता युवक को उस वक्त लगा, जब बैंक से युवक के मोबाइल पर एसएमएस आया,इसके बाद युवक ने गढ़ा थाने पहुुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई, 2 जबलपुर पुलिस अधीक्षक के पास मुम्बई से एक पीड़ित पति अपनी लापता  पत्नी और बेटी को खोजने की गुहार लेकर आया है। पीड़ित पति ने बताया की वो मुम्बई के थाणा में रहता है और कपडे की दूकान लगाकर अपना जीवन यापन करता है। 24 जनवरी को  प्रयागराज उत्तर प्रदेश से उसकी पत्नी पिंकी, 4 वर्षीया बेटी  रुद्राक्षी को लेकर वाराणसी एक्सप्रेस ट्रैन में बैठकर मुम्बई के लिए ट्रैन निकली थी, रात 8 बजकर 45 मिनिट पर ट्रैन जबलपुर पहुंची थी.जबलपुर के बाद से वो मुम्बई नहीं पहुंची।  मुंबई रेलवे स्टेशन पर भी उसे  खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।  पीड़ित पति ने आगे बताया की उसकी आखिरी लोकेशन जबलपुर स्टेशन के पास मिली थी इसके बाद उसका मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। पिछले कई दिनों से मनीष अपनी पत्नी और बच्ची की तलाश के लिए दरदर भटक रहा है लेकिन अभी तक उसकी पत्नी और बच्ची को पुलिस प्रशासन तलाश नहीं कर पाया है।  3 जबलपुर के मानस भवन मार्ग पर सुबह 10,30 पर एक अनियंत्रित हुई लाल रंग की क्रेटा कार ने जमकर तांडव मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर खड़ी निगम की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को भी घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना करते हुए मामला विवेचना में लिया है 4 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को एक तरफ लोक लुभावने वादे किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ उन्ही स्ट्रीट वेंडरों को रास्ते से हटा कर बेरोजगार किया जा रहा है नगर निगम जबलपुर द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को हटाने का कार्य किया गया । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल के बीच में सड़क के किनारे चाय और पान के टपरे रखकर अपना जीवन यापन करने वाले बेरोजगार परिवारों को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण का बहाना बताकर हटा दिया बेरोजगार हुए इन परिवारों के सामने और रोजी रोटी कमाने का कोई जरिया नहीं बचा है 5 जबलपुर के मदन महल थाना में एक युवती ने पर्थ मेहरा नाम के युवक पर रेप की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा पर्थ मेहरा की तलाश की जा रही है वही मदन महल थाना पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है युवती ने पुलिस को बताया था कि पर्थ मेहरा द्वारा उसे रानीताल स्थित बीके कैफे में ले जाया गया था जहां उसके साथ युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। 6 जबलपुर के अब्दुल रज्जाक की 3 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के साथ ही पुलिस ने अब्दुल रज्जाक न्यायालय में पेश किया जहां पुलिस द्वारा अब्दुल रज्जाक पुलिस रिमांड को और बढ़ाने का न्यायालय से मांग की गई जहां न्यायालय ने पुलिस की रिमांड बढ़ाने की अर्जी को खारिज करते हुए अब्दुल रज्जाक जेल भेज दिया पुलिस अब्दुल रज्जाक से और पूछताछ रिमांड के जरिए करना चाह रही थी 7 तमिलनाडु मे बीते दिनों एक नाबालिका द्वारा स्कूल में खुदकुशी करने का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। नाबालिका द्वारा की गई खुदकुशी अब राजनैतिक लोग धर्मांतरण से जोड़कर देख रहे है। जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाबालिका द्वारा आत्महत्या किये जाने पर सिविक सेंटर में केंडल मार्च निकालकर मृतिका को श्रद्धांजलि दी गई।