Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.केंद्र सरकार ने मंगलवार को सदन में 2022 23 का बजट पेश किया । । इस बजट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयां दी है । इस बजट को उन्होंने नए भारत का बजट बताया है और कहा कि यह बजट भारत के समृद्धशाली , शक्तिशाली , विकसित भारत का बजट है । 2.मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना को देखते हुए इस बजट को पेश किया गया है और इस बजट में मध्यप्रदेश के लिए भी कई सौगात दे दी गई हैं और जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस पार्टी खुद बर्बाद हो चुकी है । 3.मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है । कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग का कोई ध्यान नहीं रखा गया और ना ही इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया । इतना ही नहीं डेढ़ वर्ष से संघर्ष कर रहे किसानों को भी सरकार ने झुनझुना पकड़ा दिया । 4.1 फरवरी से कांग्रेस पार्टी का घर चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत हुई । राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत । वे सुबह जवाहर भवन रोशनपुरा स्थित जिला कार्यालय पहुंचे जहां से उन्होंने झुग्गी बस्ती क्षेत्र में जाकर इस अभियान का शंखनाद किया । इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर और लोगों से संवाद किया और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को जनता को बताया । साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के इस अभियान के बाद आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी को 174 सीटें मिलेंगी । 5.अजाक्स संघ के पदाधिकारी मंगलवार को भोपाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । इस दौरान अजाक्स संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा । 6.मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी से धीरे-धीरे राहत मिलना शुरू हो गई है । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है हालांकि विभाग ने 3 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है ।