Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jan-2022

1, 10 हजार की रिश्वत लेते बीएमओ गिरफ्तार, जुन्नारदेव में लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई 2 सीएमएचओ के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष, कर्मचारियों के हित में काम नहीं करने का लगाया आरोप 3 पांढुर्ना में एनएसयूआई ने किया सड़क पर किया चक्का जाम, छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर हुआ प्रदर्शन 4, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, स्कूल संचालकों को अब तक नहीं मिली आरटीई की राशि 5 कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 1 स्वास्थ्य विभाग में लगी बुलेरो वाहन का बिल निकालने के एवज में जुन्नारदेव विकासखंड के बीएमओ डॉ आरआर सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।प्राथी चौरई निवासी सोहन श्रीवास से आरोपी बीएमओ द्वारा प्रतिमाह गाड़ी का बिल निकालने के एवज में 1 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। इस बात की शिकायत प्रार्थी द्वारा लोकायुक्त में की गई थी।जिसके बाद लोकायुक्त डीएसपी दिलीप सिंह झरबड़े के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस में छापामार कार्रवाई करते हुए जुन्नारदेव बीएमओ डॉक्टर आरआर सिंह को 10 हजार नगद रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।इस कार्यवाही में डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह दीवान, स्वप्निल दास,अजय विष्ट,गोविंद शामिल थे। 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय के सामने धरना दिया गया था। इस धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों का समर्थन करने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी पहुंच गए। वह भी सीएमएचओ से नाराज नजर आए।भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना था कि बीजेपी सरकार में कर्मचारियों की समस्याओं को सीएमएचओ को हल करना चाहिए। कर्मचारियों की तंन्खा मनमाने तरीके से काटी जा रही है। उन्होंने सीएमएचओ की कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान लगाएं। वहीं दूसरी तरफ सीएमएचओ डॉ जीसी चौरासिया का कहना था कि भाजपा जिलाध्यक्ष को फीडबैक गलत मिला है। वेतन संबंधी कोई भी संगति नहीं है। 3 पांढुर्णा में छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर नगर के विद्यार्थियों ने जिला एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ मिलकर शिवाजी महाराज चौक पर चक्काजाम कर दिया।जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एनएसयूआई नेताओं को समझाइश दी। इसके बावजूद भी एनएसयूआई नेता अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने की बात दोहराते रहे। जिसके चलते पुलिस ने उनके ऊपर मामला पंजीबद्ध किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई पांढुर्ना,नंदनवाड़ी और छिंदवाड़ा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में छात्र एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन इस बीच एनएसयूआई ने अपने कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए शिवाजी महाराज चौक पर सड़क पर धरना दे दिया जिसके चलते एसडीएम आरआर पांडे,तहसीलदार छबी पंथ और थाना प्रभारी राकेश भारती मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने एनएसयूआई नेताओं को समझाइश दी और आंदोलन खत्म करवाया। 4 प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल कोरोना गाइडलाइन के तहत जल्द खोलने, आरटीई वर्ष 2011-12 से 2021-22 तक की फीस का भुगतान करने, कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की नवीनीकरण मान्यता 1 वर्ष बढ़ाने और जिन संस्थाओं ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मान्यता के लिए आवेदन नहीं दिया था उन्हें एक मौका और देने की मांग शामिल थी।इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी विनोद तिवारी,जिला अध्यक्ष अखिलेश चौहान,अनिल शुक्ला ,प्रकाश जैसवाल ,मनीष तिवारी,रणधीर ताम्रकार ,आशीष ताम्रकार सहित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद थे। 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा प्रति सप्ताह की भांति आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की पहली व दूसरी डोज और फ्रंट लाइन वर्कर्स के प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण,रोजगार मेले की तैयारियों आदि की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई और शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, एडीएम ओ.पी. सनोडिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी एस.के.गुप्ता, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 6 स्थानीय एमएलबी स्कूल में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर नोडल अधिकारी भारत सोनी, अलका श्रीवास्तव सहित छिंदवाड़ा विकासखंड के सभी शिक्षक मौजूद थे। 7 रेमंड कंपनी के मजदूर और प्रबंधन के बीच होने वाली वार्ता में जिम्मेदार कर्मचारियों को बैठक में शामिल करने की मांग को लेकर रेमण्ड कंपनी के कर्मचारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपकर कुछ संगठन कर्मचारियो की शिकायत की। इनका कहना था कि 80 से 90 संगठन के लोग बिना काम किए ही वेतन ले रहे हैं। जो प्रबंधन के हित में निर्णय दे सकते इसलिए इन्हें बैठक में शामिल होने से रोका जाए। 8 हर्रई से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हड़ाई में थ्रेसर की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसको हर्रई स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रमिला डेहरिया अपने खेत पर तुंवर दाल की गाहानी कराते वक्त थ्रेसर की चपेट में आ गई थी। जिसमें महिला के बाल बुरी तरह झुलस गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस ने इस मामले में आरोपी गणेश डेहरिया के ऊपर मामला पंजीबद्ध किया है। 9 छिंदवाड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 92 लोग मुक्त हुए हैं। जबकि 69 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब कोरोना के कुल 433 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक छिंदवाड़ा शहर में 5,पांढुर्णा में 18,सौंसर में 26,तामिया में एक,अमरवाड़ा में एक,चौरई में 2 और जुन्नारदेव में 15 जबकि मोहखेड़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। 10 द डार्क की शूटिंग छिंदवाड़ा जिले के दार्शनिक स्थलों पर की जा रही हैद्य जिसके तहत दमुआ क्षेत्र में आसपास के दर्शनीय स्थलों पर पूरी टीम विजिट करने पहुंची। जहां अभिनेता किरण कुमार,आसिफ खान,अभिषेक कटियाल,अभिनेता अमन वर्मा और दमुआ क्षेत्र की अभिनेत्री फरीदा सिद्दीकी आदि कलाकारों का नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके द्वारा स्वागत किया गया।