Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jan-2022

छिंदवाड़ा जिले में 23 जनवरी 2022 को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में एक ही दिन में 124 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। दूसरी लहर के वक्त भी छिंदवाड़ा जिले में 1 दिन में आज तक इतने संक्रमित मरीज नहीं मिले थे।जितने संक्रमित मरीज इस बार तीसरी लहर के दौरान मिले हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज छिंदवाड़ा शहर में 31, परासिया में 8, मोहखेड़ में 7 ,पांढुर्ना में 21 ,सौंसर में 25, जुन्नारदेव में 15, हर्रई में 7 ,चौरई में एक ,तामिया में एक और अमरवाड़ा में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 40 लोगों को छुट्टी दे दी गई है ।वहीं जिले में अब कोरोना की 541 एक्टिव केस है। प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय छोटा तालाब स्थित नेताजी सुभाष पार्क में नगर पालिक निगम और हम फाउंडेशन भारत के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसूइया उइके शामिल हुई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाये जाने का फैसला लिया गया है। शनिवार की देर रात उमरहर-सांख मार्ग पर अज्ञात वाहन से टक्कर के चलते वन्यजीव हिरण की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर विहिप बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक कृष्णा पटेल ने अपने साथी ग्रामीण संयोजक मोनू राजपूत, गुरुप्रसाद प्रजापति तथा रोहित करोड़े के साथ तत्काल घटना के संबंध सूचना संबंधित बीट में पदस्थ वन रक्षक राजू सोनी और मनोज सोनी को दी। जिस पर पहुंचे वन रक्षकों ने मृत हिरण का पंजीयन कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सहायता से उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि चांद थाना क्षेत्र अन्तरर्गत उमरहर-सांख मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे एक हिरण जंगल की ओर से सड़क मार्ग पर आ गया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिलेभर में बूथ स्तर पर समिति बनाई जा रही है।इसके लिए बीते दिनों भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू,भाजपा पदाधिकारियों के साथ अमरवाड़ा और सिंगोडी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा करने निकले।जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष यश भारती रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पदाधिकारियों के साथ आगामी आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की। उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की।