Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2022

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च यानि MIMS परिसर में शनिवार को संस्था की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमे राजधानी भोपाल के जैन समाज के गणमान्य नागरिकों और जैन समाज मंदिर समितियों के अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से शुरू हुआ जहां मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयंत मलैया द्वारा भगवान महावीर आचार्य विद्यासागर जी एवं मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रशासक आईएएस राजेश जैन द्वारा किया गया। मिम्स के अध्यक्ष सनत कुमार जैन, सचिव सुनील जैन 501 ने संस्था के गतिविधियों की जानकारी दी। कोषा अध्यक्ष मनोहरलाल टोंगिया ने वितीय स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की। अध्यक्ष सनत कुमार जैन ने कहा कि जैन समाज ने 2002 में जो सपना देखा था आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से साकार रूप में दिख रहा है। सनत कुमार जैन, अध्यक्ष, मिम्स सुनील जैन 501 , सचिव, मिम्स मिम्स की प्रगति की समीक्षा के दौरान जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमांशु, पूर्व अध्यक्ष पंकज सुपारी, मिम्स के प्रशासक आईएएस राजेश जैन , कोषाध्यक्ष मनोहर लाल टोंगिया, महेंद्र चौधरी, आनंद तारण, सुभाष काला सहित भोपाल के सभी जैन मंदिरो के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और प्रोफेसर शामिल थे इस कार्यक्रम में जैन समाज के आमंत्रित अतिथियों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिए सेवा के इस कार्य में जैन समाज के सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक सहभागिता के साथ जुड़ने का भरोसा समिति प्रबंधन को दिया।