Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2022

1 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि कोरोना लगातार बढ़ रहा है इससे हमें एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता है इन्फेक्शन अभी इतनी तेजी से नही फैल रहा है उन्होंने कहा कि हम इसलिए अभी थोड़ा राहत में है क्योंकि हमारे सारे अस्पताल तैयार हैं । 2 भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ अपनी पार्टी का सिंबल लेने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे हरक सिंह रावत पर प्रतिक्रिया देते हुए उमेश शर्मा काऊ ने कहा मैंने हरक सिंह रावत को बहुत समझाया साथ ही उन्होंने कहा अगर रायपुर से हरक सिंह रावत को भी टिकट मिलता है तो दोनों भाई साथ लड़ेंगे हरक सिंह रावत जहां भी रहे ईश्वर उन पर हमेशा कृपा बनाए रखे। 3 कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला है । उन्होने कहा कि उत्तराखंड का एक बड़ा मुद्दा महंगाई है और ये मुद्दा उत्तराखंड के लोगों को प्रभावित कर रहा है । 12 साल में लगातार महंगाई बढ़ रही है न तो केंद्र सरकार के पास इसका उपाय है और न यहां की डबल इंजन की सरकार के पास । उन्होने कहा कि उत्तराखंड की महंगाई की बात करे तो 30 प्रतिशत मंहगाई सरकार ने दी है। 4 रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बताया कि विधायक की कोई भी शिकायत अगर भारतीय जनता पार्टी के पास आती है तो उसका परीक्षण पार्टी अपने संज्ञान में जरूर लेती है आंतरिक लोकतंत्र के अन्दर किसी भी विधायक की कोई भी समस्या हो पार्टी उस पर आवश्यक विचार करती है उन्होंने कहा कि मेरे साथ न्याय होगा मुझे पूर्ण विश्वास है मुझे भाजपा रुद्रपुर से टिकट देगी मैं पूर्ण रूप से बहुमत हासिल करूंगा । 5 पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन का तीसरा हिमपात होने से जहां एक ओर पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों में भी खुशी देखने को मिल रही है । बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटन नगरी मसूरी में काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार होने के कारण कल और अधिक संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करेंगे जिससे यहां के व्यापार में वृद्धि होगी।