Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2022

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए , सावधानी, सजगता , व जागरूकता के साथ स्वक्षता का ध्यान रखना जरुरी है,देवास भोपाल फोर लेन द्वारा मास्क वितरण के दौरान कही जा रही है बात डी बी सी पी एल प्रवक्ता द्वारा अमलाहा टोल प्लाजा से गुजर रहे बाहन चालक व् आम जन को मास्क बितरण कर उसके उपयोग व् महत्व समझाया जा रहा है, साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से बचाव हेतु जरुरी एहतियात बरतने की अपील के साथ कोरोना संकरमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में बताया जा रहा है । जन प्रतिनिधि हरपाल ठाकुर एवं टोल मैनेजर विनोद चौहान ने बताया की देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन टोल लेने के साथ साथ निरंतर लॉक डाउन में जरूरत मंद परिवारों में राशन बाटना, मास्क बाटना, सड़क सुरक्षा जागरूकता, जरूरत मंद परिवारों की बेटीयो को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से रोजगार दिलवाना आदि सामाजिक जबाबदारी का निर्वहन सी.एस.आर. के माध्यम से करती है , एवं कंपनी सी.एस.आर.के माध्यम से आम जन व् लोगो के साथ भावनात्मक रूप से सतत जुड़ने का प्रयास करती है । इस मौके पर सुनिल केलिया कोठरी, जितेन सोभा खेड़ी, अरविंद पटेल, अमित पटेल, सुरेंद्र राय व् सभी सम्माननीय उपस्थित थे।