Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2022

1 जबलपुर में अधारताल क्षेत्र के पटेल नगर में दो दिन पहले एक ढाबा संचालक की हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने जुलुस निकाला। पुलिस ने सभी आरोपियों का सड़क पर जुलुस निकालकर लोगो में अपराधियों का भय खत्म करने का प्रयास किया। पुलिस जब इन अपराधियों का सड़क पर जुलुस निकाल रही थी रास्ते पर चलने वाला आम नागरिक इन अपराधियों को घृणा की दृष्टि से देख रहा था। सड़क पर निकाले गये अपराधियों के जुलुस में अपराधी अपराध करना पाप है के नारे भी लगा रहे थे। 2 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नई  शराब नीति एक अप्रैल से प्रदेश में लागू की जाने वाली है इसका कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध के चलते जबलपुर में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन दिया गया और  जिला प्रशासन को  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का कहना है की नई शराब नीति के तहत प्रदेश सरकार जंहा शराब को 20 प्रतिशत सस्ती करने जा रही है वंही दूसरी तरफ शराब को अब घर घर पहुंचाने  का काम भी होने वाला है।  अगर ये नीति लागू हो जाती है तो सबसे ज्यादा इसका नुकसान महिलाओ को होगा। महिलाये सबसे ज्यादा शराब का शिकार होंगी और उनका उत्पीड़न होगा।  3 वर्षो से यात्रियो के लिए रुकने के स्टेशन के समीप ऐतेहासिक धरोहर गोकलदास धर्मशाला में ताला लगा होने से यात्रियो व रुकने वाले लोग हो रहे परेशान,जहा आपको बता दे कि ऐतेहासिक धरोहर गोकुलदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार का काम लंबे समय से चल रहा था जहा जीर्णोद्धार पूर्ण होने के बावजूद भी लंबे समय से गोकुलदास धर्मशाला में ताला लटका हुआ है जिसके चलते धर्मशाला में रुकने वाले यात्रियों व आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 4 मरीजो की सुविधा को देखते हुए जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन लगाई गई है,जहा अब मरीजो के परिजनों को सिटी स्कैन के लिए बाहर नही जाना पड़ता बल्कि अब अस्पताल में ही सिटी स्कैन मरीजो का आसानी से हो जाता है वही जहा बाहर सिटी स्कैन का शुल्क हजारो में है वही अस्पताल में महज 693 वे रुपये में जिला अस्पताल में सिटी स्कैन हो जाता है, 5 जबलपुर जिले के एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट में नगर निगम के 4000 कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन से जुड़े हुए विधाओं का प्रशिक्षण देने का सराहनीय कार्य शुरू किया है इस प्रशिक्षण के दौरान बैच बाई बैच निगम के स्वच्छता कर्मचारियों को आकस्मिक आने वाली आपदाओं से निपटने के हुनर सिखाए जा रहे हैं इसके साथ साथ खास परिस्थितियों में लोगों को प्राथमिक उपचार देने का हुनर भी यह स्वास्थ्य कर्मचारी सीख रहे हैं। आशा जताई जा रही है कि 1 माह के अंदर 4000 निगम सफाई कर्मचारियों को आपदा संबंधित प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा