Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2022

1.सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शिरकत की । सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां एवं ज्वलंत मुद्दों को लेकर विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के समय चुनौतियों को लेकर वक्तव्य दिया गया । 2.मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है मध्य प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 11274 कोरोना के मरीज सामने आए हैं यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । 3.पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा भी सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के समय में मीडिया ने अपनी जान खतरे में डालकर पत्रकारिता के धर्म को निभाया । वे खुद इस बात के साक्षी हैं । और जो हकीकत सरकार ने जनता को नहीं बताई थी वह हकीकत पत्रकारिता ने जनता को बताई । 4.राजधानी में न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया की एग्जीबिशन लगी है ।मानस भवन में लगी इस एग्जीबिशन में उड़ीसा , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , गुजरात सहित 14 प्रदेश के कलाकारों ने हिस्सा लिया है । ये सेल 31 जनवरी तक चलेगी । जहां अलग अलग शहर से आए कलाकारों द्वारा अपने हाथों से बनी साड़ी , सूट , ज्वैलरी , जैसे उत्पाद लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं । इस सेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फोर वोकल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ।