Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1. डूब प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर धरना देने के लिए निकले लेकिन उन्हें पुलिस ने श्यामला हिल्स स्थित दूरदर्शन केंद्र के सामने ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया। यहां उनके साथ नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंच गए और दोनों नेता काफी देर तक वहीं धरने पर बैठ गए । 2. डूब प्रभावित क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री की ओर से 23 जनवरी को मुलाकात का समय मिला है इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देने के लिए अपने निवास से निकले थे लेकिन उन्हें पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ही रोक लिया इसके बाद करीब 2 घंटे के बाद धरना स्थल पर ही उन्हें मुख्यमंत्री निवास की ओर से 23 जनवरी को 11:45 पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलने का समय दिया है । 3. चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने एसीपी सचिन अतुलकर को फटकार लगाई दरअसल मंत्री सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित सुभाष नगर आर ओ बी का निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान एसीपी सचिन अतुलकर निरीक्षण के दौरान नदारद रहे । जिस पर मंत्री सारंग ने उन्हें फटकार लगाई । 4. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान पर पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने निशाना साधा है । उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी और सरकार के लोग बूथ पर जाएंगे तो उन्हें जनता उल्टे पांव लौटा देगी । 5.पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की विश्वसनीयता जनता के बीच में नहीं बची है गंगा सफाई नहीं हुई तो जल समाधि ले लूंगी 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में लट्ठ लेकर शराबबंदी करवाने निकलूंगी और भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में ऐसी आबकारी नीति बना दी गई । जिससे शराब की बिक्री 4 गुना बढ़ जाए घर घर शराब पहुंच जाए फिर से उमा भारती जी नई तारीख दे रही हैं । ये तंज कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर चलाए जाने वाले अभियान की नई तारीख देने को लेकर कसा है ।