Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jan-2022

पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति को लेकर सरकार को घेरा । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा । 2.मध्यप्रदेश में शराब सस्ती करने के निर्णय पर कांग्रेस के साथ अन्य मोर्चा भी शिवराज सरकार के विरोध में उतर आए हैं संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि सरकार नई शराब नीति को वापस ले । क्योंकि इस शराब नीति के लागू होने से गरीब और मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे इससे अच्छा तो सरकार को शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए । इसे लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेगा । 3.मध्यप्रदेश में इन दोनों मौसम शुष्क बना हुआ है इसी बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है । 4.मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9385 नए प्रकरण आए हैं और 3616 लोग ठीक हुए हैं, फिलहाल प्रदेश में 49741 एक्टिव केस है वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस के 75 जवान हुए संक्रमित हुए हैं । 5.मध्य प्रदेश कृषि विभाग पर कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है । विभाग ने 368% अधिक मूल्य पर निजी कंपनियों से बीज ख़रीदकर किसानों को बाट कर घोटाले का बड़ा खुलासा किया है । इस पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार और प्रदेश के कृषि मंत्री पर निशाना साधते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा इस पूरे मामले को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।