Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2022

मध्यप्रदेश में जांच में हर 10वां व्यक्ति पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में डबल स्पीड से फैल रहा है। तीसरी लहर में 1 हजार से 7000 नए केस प्रतिदिन मिलने का आंकड़ा 11 दिन में ही पार कर गया है। दूसरी लहर में इसमें 22 दिन लगे थे। प्रदेश में अब जांच कराने पर हर 10वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि ट्रिपल टेस्ट नियम से ही आरक्षण तय किया जाए। मप्र ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्य भी इसका पालन करें। कोर्ट ने इस आदेश के साथ ही राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका का निराकरण कर दिया है। कमलनाथ ने MP की शराब नीति पर उठाए सवाल पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सरकार की तो घोषणा करने की आदत पड़ गई है। उन्होंने नई शराब नीति पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस दृष्टि से सरकार ने शराब नीति बनाई, लोगों को पिलाओ, नशे में रखो, ताकि उनको सच्चाई समझ न आए। भोपाल में रंगदारी में मचाया उत्पात भोपाल के कोतवाली इलाके में सरेबाजार चार गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। गुंडों ने मेडिकल शॉप में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने मेडिकल संचालक को दुकान से घसीटकर पीटा। करीब 15 मिनट तक गुंडे मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे। इंदौर के पास गांव में बवाल इंदौर के पास गांव में मंगलवार रात बवाल हो गया। यहां शराब के नशे में तीन ग्रामीणों ने राह चलते लोगों पर पत्थर फेंके। घर के बाहर खड़ी बाइकों में आग लगा दी। रात में गांव के लोगों ने थाने में मदद के लिए कॉल किया पर पुलिस की टीम नही पहुंच पाई। हालांकि आग लगाने वाले बदमाशों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।