Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है उन्होंने सरकार द्वारा शराब के दाम बढ़ाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि , अनाज महंगा शराब सस्ती , यही है भाजपा की नीति । 2.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7597 नए प्रकरण आए हैं । जबकि 3063 लोग ठीक होकर घर गए है, । वहीं प्रदेश में फिलहाल ,43973 एक्टिव केस हैं । ये जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है । 3.भाजपा के प्रदेश मंत्री और जिला भोपाल के अध्यक्ष सुमित पचौरी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से दोनों नेताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , उमा भारती भी शामिल होंगी । 4.कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शराब नहीं बल्कि पेट्रोल डीजल और गैस सस्ता करना चाहिए । भारतीय जनता पार्टी की नियत और नीतीश दोनों में खोट है । 5.पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय अशोक जैन भाभा की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ सेवादल के साथ रैली भी निकाली । कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। 6.भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तारक योजना में जिस तरह से कार्यकर्ताओं का डिजिटल डाटा बनाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी को कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं है उनकी जासूसी करने की तैयारी है उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी भाजपा जानती है कि तमाम कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं इसलिए नजर रखने के लिए इस तरह की योजना बनाई गई है ।