Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2022

दो टुकड़ों में मिली एक्ट्रेस की लाश रविवार को लापता हुई बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की लाश एक बोरे में बंद मिली। शिमू के दो टुकड़े करने के बाद उनकी लाश बोरे में बंद करके फेंकी गई थी। पुलिस के मुताबिक, शव ढाका के केरानीगंज में आलियापुर इलाके में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे सोमवार की सुबह मिला। अखिलेश के लिए प्रचार करेंगी ममता यूपी के विधानसभा चुनावों में अब समाजवादी पार्टी को तृणमूल कांग्रेस का भी साथ मिला. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वोट मांगेंगी. आगामी 8 फरवरी को ममता बनर्जी राजधानी लखनऊ में सपा की एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी. अकेले लड़ेंगे भीम आर्मी के चीफ भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि वो यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं। चंद्रशेखर ने दावा किया कि अखिलेश की उनसे 25 सीटों पर बात हुई थी। सीतारमण का कांग्रेस पर निशाना वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। सीतारमण ने कहा कि देवास मल्टीमीडिया का सौदा धोखाधड़ी का था। कांग्रेस ने समय संसाधनों का सिर्फ दुरुपयोग किया गया। सीतारमण ने कहा कि UPA के समय 2011 में यह सौदा रद्द किया गया था। NCLAT ने देवास मल्टीमीडिया बंद करने को कहा था, जिसको सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी गई थी। उसी चुनौती के मामले में कोर्ट ने NCLAT के फैसले को सही ठहराया। बुधवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा, जहां केएल राहुल पहली बार 50-50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।