Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2022

मध्य प्रदेश में ब्लैक आउट का खतरा मध्य प्रदेश में एक बार फिर ब्लैक आउट (Blackout) का खतरा मंडरा रहा है. ताप विद्युत संयंत्रों (Thermal Power Plants) में कोयले (Coal) की आपूर्ति में कमी बताई जा रही है. रबी सीजन में बिजली (Power) की मांग अधिक होती है ऐसे वक्त में बिजली उत्पादन कम हो गया है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के ताप गृहों में दो से सात दिन का कोयला ही बचा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के ताप बिजली घर कभी भी प्रदेश के घरों की बत्ती गुल कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के दौरान बबाल मध्यप्रदेश के इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में सारा अली खान की फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग के दौरान एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स ने मंगलवार को हंगामा कर दिया। मामले में कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि फिल्म की शूटिंग अलग बिल्डिंग में चल रही थी, जबकि एग्जाम दूसरी बिल्डिंग में हो रहे थे। शूटिंग के दौरान सारा अली भी मौजूद थीं। वे शूटिंग में ही व्यस्त रहीं। फिल्म की शूटिंग के लिए टीम सुबह 7 बजे क्रिश्चियन कॉलेज में पहुंची। जो कि दोपहर तक खत्म होना थी। उधर दोपहर 2 बजे से यूनिवर्सिटी एग्जाम शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स भी कॉलेज आने लगे। कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी प्रदेश में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ सभी कुलपतियों ने बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि परीक्षा ऑफलाइन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। अगर कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे इसका मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। जिसके बाद वह 10 दिन बाद परीक्षा में शामिल हो सकेगा। क्या संदेश देना चाहते है कमलनाथ ? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूर्व सीएम कमलनाथ KGF फिल्म के हीरो के अवतार में दिख रहे हैं. हालांकि यह एडिट वीडियो है, जिसमें कमलनाथ अन्याय से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस इस वीडियो पर सियासत भी चालू हो गई है. बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो के जरिए कमलनाथ क्या संदेश देना चाहते हैं. एक-एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त जबलपुर ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विजय चौहान और सब इंजीनियर हेमंत कुमार को एक-एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से बिल पास कराने के लिए रुपए मांगे थे। एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हजार 450 के पास प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हजार 450 के पास पहुंच गई है। 24 घंटे में प्रदेश में 7154 नए संक्रमित मिले है। दो की मौत रिपोर्ट हुई है।पॉजिटिविटी दर 9.72% पहुंच गई है।