Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.शिवराज कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में संपन्न हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव चर्चा के लिए आए जिन्हें चर्चा के बाद मंजूरी दी गई कैबिनेट के निर्णय की संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग के तहत मध्यप्रदेश में नई उप दुकानें खोलने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरस्त कर दिया है जिसके बाद अब प्रदेश में शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी इसके अतिरिक्त भी शिवराज कैबिनेट ने कई अहम निर्णय लिए । 2.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में कमलनाथ अंधाधुन फायरिंग करते नजर आ रहे हैं । जिसमें शिवराज के जंगलराज को खत्म करने और इस फायरिंग में महिला अपराध , बाल अपराध , आदिवासी अत्याचार को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं । अंत में इस वीडियो में 2023 में कमलनाथ रिटर्न बताया गया है । 3.राजस्व एवं परिवहन मंत्री मंगलवार को राजधानी स्थित आईएसबीटी पहुंचे । जहां उन्होंने राहगीरों को मास्क वितरित करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया । मंत्री राजपूत ने बयान देते हुए कहा कि अगर कोई भी बस ड्राइवर और कंडक्टर बिना मास्क के बस चलाते नजर आता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी । 4.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को अपने निवास पर अहम बैठक बुलाई । इस बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने सदस्यता अभियान चलाने के संबंध में निर्देश दिए । मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और इस सदस्यता अभियान के तहत 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । 5.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन को लेकर दिए गए नए नारे भारत महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने चुटकी ली है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वह बेटियों को पढ़ाएं यह अच्छी बात है लेकिन उनकी सुरक्षा और महिला अपराध को रोकने को लेकर भी उन्हें काम करना चाहिए । केवल वोट बैंक के लिए महिलाओं का उपयोग नहीं करना चाहिए । 6.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मिशन 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने अपने निवास पर एक अहम बैठक बुलाई इस बैठक में उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को नए कार्यक्रम दिए हैं जिसके तहत कांग्रेस ब्लॉक मंडलम और सेक्टर स्तर तक काम करेगी । 7.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक बुलाई इस बैठक में उन्होंने मेरा घर कांग्रेसका घर अभियान के तहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे ।