Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2022

MP में चीयर लीडर्स का डांस मप्र के दमोह में IPL की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इसे लोग मिनी IPL भी कह रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिस तरह वहां चौके-छक्के लगने पर चीयर लीडर्स नाचती हैं, उसी तरह यहां भी बल्लेबाजों के चौके-छक्के लगाने पर चीयर लीडर्स ठुमके लगाती दिखीं। इंदौर में पत्नी का गैंगरेप कराने वाले बिल्डर का फार्म हाउस गिराया इंदौर में टीचर पत्नी से गैंगरेप के आरोपी बिल्डर के फार्म हाउस को गिरा दिया गया। प्रशासन की टीम दोपहर 1 बजे कार्रवाई करने पहुंची। छतीसगढ़ की 32 साल की टीचर से शादी कर उसके साथ दरिंदगी करने और करवाने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस पर ऐशो आराम की हर चीज मौजूद थी। आरोपी के वकील नीरज सोनी ने कहा- महिला ने 1 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। गैंगरेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी थी। पूरा MP ठिठुर गया मध्यप्रदेश के शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया। सीजन में यह पहली बार है, जब प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान एक डिजिट (यानी 10 से कम) में आ गया। सिर्फ होशंगाबाद और सतना में पारा 10 डिग्री रहा। बाकी जगह इससे नीचे। दो दिन से कोहरा और बादल हैं। छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के एग्जाम टले छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में 6 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिलने से एग्जाम टाल दिए गए हैं। जिले में 59 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में 1890, भोपाल में 1398 मरीज मिले। सिंधिया पर गुना सांसद का इशारों में हमला गुना सांसद केपी यादव ने इशारों ही इशारों में सिंधिया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी को एविडेंस(प्रमाण) देने की आवश्यकता नहीं है। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के श्रेय लेने के संबंध में उनसे सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कितने पत्र लिखे, संसद में किसने आवाज उठाई, यह प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। सांसद यादव सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित पर्यटन और आकांक्षी जिले की बैठक लेने पहुंचे थे।