Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jan-2022

1.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6970 नए कोरोना मरीज मिले हैं । और फिलहाल प्रदेश में 34973 एक्टिव केस है । यह जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार कोरोनावायरस को लेकर सतर्क है । और सभी तरह की स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं । 2.मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक है । इस बैठक में नई आबकारी नीति का प्रस्ताव आ सकता है । लेकिन इस प्रस्ताव के आने के पहले ही सियासत शुरू हो गई है । कांग्रेस ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कंगाल हो चुकी है और अर्थव्यवस्था जुटाने के लिए शिवराज सरकार शराब को सस्ता और प्रदेश में नई दुकान खोलने का प्रस्ताव ला रही है । जो पूर्णता गलत है । 3.मध्यप्रदेश में अभी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में ग्वालियर चंबल सागर संभाग में कोहरा और धुंध छाई रहेगी । और मौसम शुष्क रहेगा । 4.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन को लेकर सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया है उन्होंने मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे इसी तरह के कैंपन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ लड़ने और लड़ाने की बात करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की शिवराज सरकार ने लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था कर उन्हें शिक्षित बनाने और रोजगार देने का काम किया है । और इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी जैसी योजना चलाकर प्रदेश में पुरुष और महिला के लिंगानुपात में भी अंतर कम करने का काम किया है । 5.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा लडकी हूं पढ़ सकती हूं के नारे पर कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है । कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बुद्धि पर तरस आता है । वे पहली बार के सांसद हैं और गलती से पृदेश अध्यक्ष बन गए हैं । वैसे वे मंडल अध्यक्ष के लायक भी हैं । क्यों कि उन्हें किसी भी मुद्दे का ज्ञान नहीं रहता है । और हर मुद्दे पर बयान देना शुरू कर देते हैं । 6.मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के पहले अध्यक्ष जितेंद्र प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ भाजपा के पित्र पुरुषों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । और कहा कि वह खादी और ग्रामोद्योग को जिला स्तर तक ले जाएंगे । 7.भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है । भले ही अभी विधानसभा चुनाव में 2 साल का समय हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए काम शुरू कर दिया है इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन ऐप लॉन्च किया गया ।