Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jan-2022

कृषि विभाग का छापा कोरोना का बढ़ रहा आंकड़ा ट्रेन की चपेट में आया युवक यूरिया का अवैध भण्डरण करने पर शिकायत मिलने पर कृषि विभाग की टीम ने किरनापुर क्षेत्र के दो ठिकानो पर छापेमार कार्यवाही की और अवैध रूप से यूरिया खाद का भंडारण करने वाले सुरेश कुमार एवं गजब लिल्हारे पर एफ आई आर दर्ज करवाते हुए यूरिया खाद जप्त की। जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है और हर दिन कोरोना मरीजों की सं या में बढ़ रही है। लेकिन बाजारों व सार्वजनिक स्थलों में कोरोना नियमों का पालन करते लोग दिखाई नहीं दे रहे है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की सं या बढ़कर ६८ हो गई है। लेकिन लोगों में कोरोना का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। . जिला मु यालय के रेल्वे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक डिलेन्द्र पिता माखनलाल बासवान ३२ वर्ष ग्राम बिरसोला थाना लालबर्रा निवासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए नागपुर मेडीकल रेफर किया है।