Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jan-2022

उज्जैन में चाइनीज मांझे से कटा गला उज्जैन में 20 साल की छात्रा की जान चाइनीज मांझे ने ले ली। लड़की अपनी ममेरी बहन को साथ लेकर स्कूटर से जा रही थी। जीरो पॉइंट ब्रिज पर उसकी गर्दन में मांझा उलझ गया और उसका गला कट गया। गला कटने की वजह से उसकी मौके पर ही की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में केस दर्ज कर लिया है। शिवराज ने मंच से ही तीन अधिकारियों को किया निलंबित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजगढ़ जिले के छायनगांव में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान का मुआयना करने के बाद अपने संबोधन के दौरान शिकायतें मिलने पर तीन अधिकारियों को मंच से ही निलंबित कर दिया। ठंड से मिल सकती है राहत पाकिस्तान से आ रही हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में कोहरा और बादल छा रहे हैं। दिन में ठिठुरन है। अधिकांश इलाकों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ। छिंदवाड़ा, मलाजखंड, सिवनी और मंडला में बौछारें पड़ीं। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक कल रविवार से नया सिस्टम एक्टिव हो सकता है। आज रात से ही इसका असर दिखने लगेगा। ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। बादल छाने से दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास ही रह सकता है। खान का महाकाल में ओम नम: शिवाय का जाप बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। एक महीने में दूसरी बार है, जब वह महाकाल के दर पहुंचीं। सारा, मां अमृता के साथ सुबह 10.20 बजे महाकाल मंदिर पहुंचीं। यहां से वे सीधे नंदी हॉल गईं। सुबह 10.30 बजे की भोग आरती में शामिल हुईं। नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया। बांधवगढ़ में बसाए जाएंगे बारहसिंगा बाघों के गढ़ यानी बांधवगढ़ के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है। वन विभाग ने यहां बारहसिंगा को बसाने की योजना बनाई है। बांधवगढ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पार्क के मगधी जोन में 100 हेक्टेयर का बाड़ा भी तैयार कर लिया है। पहली खेप में यहां 50 बारहसिंगा लाए जाएंगे। इसके लिए वन्य जीव विशेषज्ञों के साथ मिलकर वन विभाग व्यापक तैयारी की है। मंडला में अपने घर लौटे बंधक मजदूर मंडला जिले की निवास पुलिस ने कर्नाटक में बंधक 14 मजदूरों को मुक्त कराकर, उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाया है। निवास क्षेत्र के ग्राम थामनगांव के आसपास के रहने वाले 14 श्रमिकों को एक स्थानीय व्यक्ति ने अच्छा काम और अधिक पैसों का लालच देकर कर्नाटक ले गया था। जहां मजदूरों को बंधक बनाकर बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जाता था। सांसद ने लिया चिकित्सा व्यवस्था का जाएजा सीधी सांसद रीती पाठक ने कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पीआईसीयू, एचडीसीयू, आईसीयू वार्डों, कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, फीवर क्लीनिक, सीटी स्कैन सेंटर, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया। DAVV एग्जाम को लेकर पूर्व मंत्री का बयान इंदौर में पूर्व मंत्री ने DAVV की एग्जाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है की इस परिस्थिति में ऑनलाइन एग्जाम कराने में कोई बुराई नहीं है। देवी अहिला यूनिवर्सिटी ने 18 जनवरी से ऑफलाइन एग्जाम आयोजित की है। एग्जाम को लेकर छात्र नेताओं का विरोध जारी है। किसानों ने किया स्टेट हाइवे जाम कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के उबरा धान खरीदी केंद्र में शनिवार को धान नहीं खरीदे जाने से किसान नाराज हो गए। इसके बाद गुस्साए किसानों ने स्टेट हाइवे 11 जाम कर दिया।