Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jan-2022

भोपाल शनिवार दोपहर मकर संक्रांति के पर्व पर सेवा भारती महावीर मण्डल ने समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा भोपाल शाखा के माध्यम से श्याम नगर सेवा बस्ती में समाज की सर्वहारा वर्ग की बहिनों को कम्बल व तिली के लड्डू वितरण कराया गया,नारायण सेवा संस्थान के भोपाल शाखाध्यक्ष विष्णुशरण सक्सेना, भोपाल उत्सव मेला के महामंत्री सुनील जैनाविन, रिटायर्ड एस पी जे एल राठौर, सतीश सक्सेना एवं सेवा भारती प्रांतीय सदस्य हरभजन शिवहरे, महानगर विभाग पूर्णकालिक कैलाश कुशवाहा,महावीर मण्डल सचिव सत्येंद्र साहू, सहसचिव प्रत्यूष त्रिपाठी कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,निरिक्षिका प्रियंका दुबे,शिक्षिका कल्याणी दीदी सहित कार्यक्रम में उपस्थित बंधु भगिनी,दीदी,निरिक्षिका लाभान्वित हुए।