Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jan-2022

1 जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आज शाम यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, इस हादसे के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में दुर्घटना सायरन रेलवे का बजाया गया और फिर मौके पर पहुंची रिलीज ट्रेन ने बमुश्किल डिब्बे को पटरी में लाने की कवायद शुरू कर दी, इधर रेलवे ने इस घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं कि आखिर कैसे डिब्बा पटरी से उतरा..... 2 जबलपुर में एक पति द्वारा अपनी मृत पत्नी को अस्पताल में छोड़कर भागने वाले युवक को लोगों ने पकड़ा और पकड़ कर जब पूछा उसने कहा कि वह इस लायक नहीं है कि अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार भी कर सकें पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए उसकी गरीबी सामने आ रही थी लिहाजा लोगों ने उसकी मदद करते हुए एक सामाजिक संस्था को इसकी जानकारी दी और गरीब नवाज कमेटी द्वारा सूरत महिला का अंतिम संस्कार किया गया 3 मकर संक्रांति के पर्व पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जहा मुख्यातिथि लोकसभा सांसद राकेश सिंह ने कार्यक्रम का सुभारम्भ किया,और स्वयं भी पतंग उड़ा कर मकर संक्रांति मनायी, जहा इस दौरान आसमान में चारो तरफ रंग बिरंगी पतंग दिखने लगी,,जहा लोगो ने इस पतंग महोत्सव में भाग लेकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया, 4 जबलपुर में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनका पदभार एक कार्यक्रम के माध्यम से गोल बाजार शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में सौंपा गया जिसमें बड़ी संख्या में जो कांग्रेस के कार्यकर्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे 5 जबलपुर में अन्नदाता किसान धान तुलाई को लेकर परेशान हो रहे है जिसके चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय में किसानों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए सभागार के सामने धरना दिया । किसानों का कहना है कि उन्हे उनकी धान तुलाई में सर्वर खराब होने के कारण पर्ची नहीं मिली जा रही है । जिससे उन्हे बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ रहा ।