Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jan-2022

इन्दौर से भोपाल जाते समय अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ वरिष्ट इकाई के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष इंदर सिंह परदेशी सीहोर युवा इकाई से मुलाकात करने पहुंचे। नगर के इंदौर नाका स्थित चर्च मैदान पर एबीडीएम के सदस्यों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान परदेशी ने अपने उदबोधन में कहा कि वरिष्ट इकाई के राष्ट्रिय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में हम सभी लोग हर स्तर पर साथ-साथ खड़े है। सामाजिक कार्यों को तभी शक्ति मिलेगी जब हमारे साथ समाज के वरिष्ट, युवा और महिलाओं की सहभागिता होगी। हम सभी को एकजुट होकर सामाजिक कुरूतियों को दूर करने का सामुहिक प्रयास करना होगा। इस दौरान 23 फरवारी को आयोजित होने वाली संत गाडगे माहारज की जयंती मनाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष गोविंद मालवीय , जिला अध्यक्ष राकेश मालवीय , मनोज कन्नौजिया, मुकेश बरेठा, सहित एबीडीएम इकाई के अन्य सदस्य उपस्थित थे।