Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jan-2022

1.प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी बूस्टर डोज लगवाने के लिए राजधानी के काटजू हॉस्पिटल पहुंचे मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें थोड़े से भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें फीवर क्लीनिक पहुंचना चाहिए प्रतिदिन लगभग 80000 टेस्ट किए जा रहे हैं जो गलत मोबाइल नंबर या पता दर्ज करवा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी । 2. मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है । स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है । और इससे बचने के लिए लोगों को मास्क लगाकर चलना चाहिए । और शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए । 3. मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण करने के पहले अध्यक्ष शैलेंद्र प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भाजपा के पित्र पुरुषों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । 4. मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जोरों पर है । यहां कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अनेक जिलों में कोल्ड डे और कोहरा छाये रहने की संभावना है । बाइट ‌- मौसम वैज्ञानिक 5.राजधानी भोपाल के कोलार और गोविंदपुरा क्षेत्र के करीब 40 प्रतिशत घरों में कोरेाना ने घर कर लिया है, फिलहाल मरीजों में जो लक्षण नजर आ रहे हैं, उससे ओमिक्रॉन फैलने की जानकारी मिल रही है, क्योंकि इससे हल्का बुखार और सिरदर्द आदि समस्या होती है, जबकि डेल्टा वैरिएंट के कारण करीब सात दिन तक बुखार रहता है।