Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jan-2022

1 पनागर थाना अंतर्गत मचला गाँव मे हुई युवक नरेश मिश्रा की निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए बताया कि कल दोपहर सूचना मिली थी कि मचला गांव में एक युवक की सिर कटी लाश पड़ी है जहा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गाँव के ही नरेश मिश्रा के रूप में कर हत्या का मामला दर्ज किया था 2 गुरुवार को जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के घर एक बैठक हुई इस बैठक की वजह से प्रदेश में सियासी तूफान आ गया है... बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह शामिल हुए... लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस गोपनीय बैठक में किस बात को लेकर विचार मंथन किया गया इस बात का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश की भावी राजनीति पर विचार किया गया है... बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक में क्या हुआ वक्त आने पर सब कुछ पता चल जाएगा 3 बारिश के बाद एक बार ठंड पलटवार कर रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों से आ रही उत्तरी-पूर्वी हवाओं में बारिश की नमी घुलने से शुक्रवार को भी सुबह से ठंड का अहसास बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन होने की संभवाना जताई है। 4 जबलपुर में वेयर हाउस में हो रही धांधली को लेकर धान खरीदी केंद्र में मिलावट मिलने के कारण आज जबलपुर शिप्रा क्षेत्र में लगे हुए वेयरहाउस में जाकर देखा गया जहां पर भारी मिलावट खोरी मिली है ।