Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jan-2022

1 . भोपाल के नवोदय स्कूल के 24 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी रातीबड़ के नवोदय स्कूल में पढ़ते हैं। छात्रों स्कूल में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मध्यप्रदेश प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4755 पॉजिटिव मिले। फिलहाल मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 21394 हो गए हैं। 2 . मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है और कई तरह की पाबंदियां भी लगाई है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया कि 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे । और 20 जनवरी से होने वाले प्री बोर्ड के एग्जाम घर से ही देना होंगे । तमाम तरह की रैलियों और जुलूसों पर पाबंदी लगा दी गई है । इसे लेकर सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं । 3 . मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के तुलसी नगर स्थित बाघम्बरी देवी मंदिर पहुंचे । जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ की और प्रदेश के सुख समृद्धि और शांति की कामना की इस दौरान उन्होंने आम लोगों से घर पर मकर सक्रांति के पर्व को मनाते हुए कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार करने की अपील की । 4 मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने मकर सक्रांति के पावन अवसर पर पदभार ग्रहण किया । उनके पदभार ग्रहण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहे । नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बयान देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ बोर्ड के माध्यम से आम लोगों को मिले । यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी । इसके साथ ही कर्मचारी संगठन ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्प पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया । 5 . उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा "लड़की हूं लड़ सकती हूं" कैंपेन चला रही हैं । उनके इस कैंपेन को मध्यप्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा शुरू किया गया है । कांग्रेस के चैंपियन पर भारतीय जनता पार्टी ने सवालिया निशान खड़े किए हैं 6 . मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया । इसी कड़ी में राजधानी के 5 नंबर स्टॉप स्थित शिवालय पर लोगों ने भगवान शंकर को जल चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की । पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदू सनासन्ने ने मकर सक्रांति के पावन पर्व पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को मास्क वितरित किए । और अपना जन्मदिन भी मनाया ।