Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jan-2022

Chhindwara के परासिया रोड स्थित संत आश्रम गुरुकुल में बायलर में विस्फोट होने से इसका मेंटेनेंस करने आए टेक्निकल इंजीनियर की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में चार अन्य महिलाओं के भी घायल होने की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक संत आसाराम गुरुकुल में स्कूल संचालित होता है।जहां पर लगभग 350 विद्यार्थी अध्यनरत है।यहां छात्रावास भी संचालित है। जिसमें 175 विद्यार्थी रहते हैं।छात्रावास की रसोई में गुरुकुल प्रबंधन के द्वारा 2 साल पूर्व बायलर लगाया गया था। जिसमें गर्म पानी करने के साथ रसोई के अन्य कामों में भी बायलर का उपयोग होता था। इस बायलर को मेंटेनेंस करने के लिए श्योपुर से टेक्निकल इंजीनियर जोधाजीत भाई आए हुए थे। शुक्रवार सुबह जैसे ही टेक्निकल इंजीनियर ने बायलर चालू किया अचानक तेज आवाज के साथ इसमें विस्फोट हो गया। जिससे मौके पर ही टेक्निकल इंजीनियर जोधाजीत भाई की मौत हो गई।जबकि इस हादसे में रसोई में काम कर रही अन्य 4 महिलाएं घायल हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।