Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jan-2022

1. मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है । एमपी में पिछले चौबीस घंटों में 4037 नए केस मिले हैं । और प्रदेश में 17657 एक्टिव केस हैं । 2. मोबाइल पर बच्चों द्वारा खेले जाने वाला खेल , फ्री फायर गेम जानलेवा साबित हुआ है । राजधानी भोपाल के शंकराचार्य नगर में पांचवी कक्षा के छात्र ने घर की छत पर लगी रोड में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली । परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बच्चा सूर्यांश फ्री फायर गेम खेलने का आदी था । और पुलिस को बच्चे के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है । 3. फ्री फायर गेम जानलेवा साबित होने के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है उन्होंने इस पूरी घटना पर दुख जताया है और बयान देते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा ऑनलाइन गेम को लेकर ड्राफ्ट लेकर आ रही है ड्राफ्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है । 4. मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी कलेक्टरों से सवा महीने के भीतर परिसीमन कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं । परिसीमन का काम 17 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा । परिसीमन 2011 की जनगणना के अनुसार किया जाएगा । उधर ओबीसी आरक्षण को लेकर 17 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी । 5. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर की गई पत्रकार वार्ता पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह देर आए दुरुस्त आए । लेकिन उन्होंने हिंदू धर्म को माना है । यह अच्छे दिन हैं । 6. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत "जादू नहीं है विज्ञान है " पर आधारित प्रयोगों को छात्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया । राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित कमला नेहरू स्कूल में बेरसिया और फंदा ब्लॉक के चयनित छात्रों ने प्रयोग कर तंत्र-मंत्र के प्रति लोगों को जागरूक किया ।