Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jan-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1. पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने संघ और भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंनेे बुधवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से बीजेपी और संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में इन दोनों ने देशभर में नफरत का माहौल बना रखा है और भारतीय जनता पार्टी धर्म का उपयोग राजनीति में कर रही है । 2.स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग किया । उन्होंने अपने निवास पर ही योग करते हुए वीडियो शेयर किया । गौरतलब है कि सरकार द्वारा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक योग का आयोजन किया जाता है लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार सरकार ने सामूहिक योग के आयोजन नहीं किया । 3. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार मेले के कार्यक्रम में शिरकत करने कुशाभाऊ ठाकरे भवन पहुंचे । जो उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 526510 हितग्राहियों को 2654 करोड रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया । सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने निर्णय लिया था कि वह योग दिवस को रोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे । 4.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी है उन लोगों को जान का खतरा कम है लेकिन सुरक्षा जरूरी है । उनके द्वारा कोरोना की समीक्षा बैठक रोज दोपहर 3:00 बजे की जाती है । सरकार चाहती है कि इन लोगों की आजीविका चलती रहे और आम जनता सुरक्षित भी रहे । 5.बेमौसम हुई बारिश से प्रदेशवासियों को फिलहाल राहत मिली है । लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई है । इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन संभाग में शीत लहर चलने की संभावना भी जताई गई है । 6. भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।