Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jan-2022

कटनी जिले के बरही तहसील प्रांगण में तहसीलदार भृष्ट है के नारे लगाये गये हैं इतना ही नही आक्रोशित लोगों ने कहा ऐसे भृष्ट खरपतवारों को उखाड़ना पड़ेगा। आपको बता दे कि क्षेत्र के किसान लागत मूल्य के आधार पर उपज के दाम तय कराने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर तहसील बरही में ज्ञापन देने पहुँचे हुए थे, जब किसानों को यह मालूम हुआ कि तहसीलदार 10 मिनट पहले ही कही चले गए और तहसील का लिपिक ज्ञापन लेने पहुँचा, तो किसान आग बबूला हो गए और जमकर नारेवाजी करने लगे। आप देख सकते है नारेबाजी कर रहे ये किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी खरी-खोटी सुनाते हुए कह रहे है कि ऐसे भृष्ट अधिकारियों के रहते किसानों का कल्याण नही होने वाला है। किसानों का नेतृत्व भारतीय किसान संघ कटनी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल निगम कर रहे थे, जो कह रहे थे ऐसे खरपतवार उखाड़ना पड़ेगा, ऐसा शासन-प्रशासन रहेगा, तो किसानों का कल्याण नही होने वाला है