Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jan-2022

1 जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बरगी के चौरई गांव में आदिवासी दंपती जले हुए हालत में मिले। दोनों का शव खेत में बने मकान में मिला। जानवरों की रस्सी काटकर भगाया गया है। जानवर गांव वाले घर पहुंच गए। उनकी कटी रस्सी देख परिजन खेत पहुंचे, तो इसकी जानकारी हुई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले को हत्या और हादसा दोनों एंगल से देख रही है। 2 जबलपुर पुरानी रंजिश पर हनुमानताल ,में गोली चलने से सनसनी फैल गई है । इस हमले में एक युवक घायल हो गए हैं । वारदात हनुमानताल की है जहां चांदनी चौक में दरमियानी रात करीब पौने दो बजे एक युवक पर बाइक सवारों ने प्राण घातक हमला करते हुए फायरिंग कर दी । घटना में युवक के पैर में गोलियां लगी है 3 कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण एक बार पुनः मेडिकल संसाधनों और दवाओं की मांग बढ़ गई है इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शराब तस्कर दवाओं की आड़ में अवैध शराब तस्करी कर रहे थे जिसका की आज आबकारी विभाग ने पर्दाफाश किया है,जबलपुर आबकारी की टीम ने करीब साढ़े चार लाख की देशी शराब सहित एक वाहन जप्त किया है...... 4 जबलपुर में पुलिस का खौफ लगातार कम होता जा रहा है यही वजह की अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे है।  भानतलैया  पानी की टंकी के पास सोमवार की शाम कृष्णा चौधरी नामक युवक को शुभम सोनकर और राहुल सोनकर ने गोली मारकर घायल कर दिया।  घायल  कृष्णा चौधरी बेलबाग थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।  घटना के बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये थे।  5 जबलपुर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत कर बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है धमकी से भयभीत महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों से अपनी और अपने परिवार की जानकी सुरक्षा की गुहार लगाई है 6 जबलपुर में घरेलु गैस का अवैध रूप से ऑटो में उपयोग करने वाले 6 आरोपी को पकड़ा है।  पुलिस ने इन आरोपियों के पास से गैस रिफलिंग के उपकरण, सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।  थाना हनुमानताल पुलिस को जानकारी मिली की बकरा मंडी के पास राजा खटीक और मनोज खटीक अवैध रूप से ऑटो में घरेलु गैस सिलेंडर की गैस भर रहा था।  सुचना पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह पुलिस ने सिंधी केम्प के पास हर्ष पटेल राजा खटीक बबलू छिपा और उमेश सोनकर ऑटो में घरेलु गैस सिलेंडर की गैस ऑटो में भर रहा है।  पुलिस ने सभी को गिरफ्तार आकर उन पर कानूनी कार्यवाही की है।