Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jan-2022

आज भोपाल के नवागत पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा जिला सीहोर का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं थाना कोतवाली का भ्रमण किया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया । बेहतर पुलिसिंग एवं वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया और साइबर अपराध को लेकर सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं के बिंदुओं पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने एवं वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने एवं इस संक्रमण से पुलिस बल को भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव , रक्षित निरीक्षक कविता डामोर एव स्टाफ उपस्थित रहे।