Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jan-2022

1 उत्तराखंड में ठंड का कहर बढ़ गया है पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा व पहाड़ी क्षेत्रों मे बर्फबारी ने बढ़ती ठंड का एहसास दिलाया है। कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा मौसम की जानकारी लेने पर बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन भारी वर्षा व पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली । 2 उत्तराखंड में मिशन 2022 में तीसरे विकल्प के रूप में पैर पसार रही आम आदमी पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटके मिलत जा रहे हैं । जिसमें आम आदमी पार्टी एक नहीं दो नहीं तीन तीन धढ़ो में बटती नजर आ रही है जसपुर में आम आदमी पार्टी के लिए सबसे पहले लगातार दो साल मेहनत करने वाले व पार्टी को जसपुर विधानसभा में जन्म देने वाले अजय अग्रवाल की मेहनत पर पार्टी ने पानी फेर दिया वही उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आम आदमी पार्टी का उत्तरराखण्ड में कोई जनाधार नही है 3 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है, भाजपा के 29 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने पार्टी से स्तीफा दे दिया है। बागी पार्षदों ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी। स्तीफा देने वाले पार्षदों ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नही कराए जा रहे है। जो प्रस्ताव उन्होंने बोर्ड बैठक में रखे थे उन्हें कुछ बीजेपी के पार्षदों ने कांग्रेस व बीएसपी के पार्षदों के साथ मिलकर गिरा दिए, जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है, इसी बात से नाराज भाजपा के 14 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष को सामुहिक त्यागपत्र सौंपा है। 4 ईलेक्शन कमिशन के द्वारा इलेक्शन की तारीख घोषित हो चुकी है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि वर्तमान सरकार इलेक्शन कमिशन के आदेश की पूर्ण अवहेलना कर रही है इलेक्शन की घोषणा के बाद आबकारी विभाग में एक आदेश निकाला गया और उस आदेश के आधार पर करोड़ों रुपए का खेल हुआ ये उच्च क्वालिटी की मदिरा के लिए खेला गया यह बड़ा शर्मनाक खेल है आबकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता जिनमें चहेतों को पोस्टिंग दी गई है शिक्षा में भी कार्यालय खुलवाकर 600 के करीब आदेश निकाले गए हमने इलेक्शन कमीशन को इस से अवगत करा दिया है 5 चुनाव सर पर है सभी पार्टियां तैयारीयो में जुटी हुई है इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा १० जनवरी को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमे हरीश रावत ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसमे बताया की कांग्रेस पार्टी डोर टू डोर कैंपेनिंग करेगी जिसमें की हर एक नागरिक की समस्याओं को सुना जाएगा। साथ ही कांग्रेस ने वर्चुअल एड्रेस फैशन को अडॉप्ट किया ताकि कांग्रेस पार्टी के मतदाताओं तक इस चुनौतीमय स्थिति में भी समय पर सारी जानकारियां पहुंचे।