Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jan-2022

जबलपुर में लगने लगी कोरोना की तीसरी डोज 1 जबलपुर जिले में हेल्थकेयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के गम्भीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने का सिलसिला आज सोमवार से शुरू हुआ । विधायक अजय विश्नोई एवं समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र जामदार को गोलबाजार स्थित नूतन मराठी स्कूल में तथा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा एवं सीएमएचओ डर रत्नेश कुररिया को सिविल लाइन स्थित महाकौशल डिस्पेंसरी में प्रिकॉशन डोज लगाया गया । महाकौशल डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन लगाने की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक रोहाणी की उपस्थिति में की गई । 2 पूर्व मंत्री मोती कश्यप के दामाद को जबलपुर पुलिस ने देर रात उसके रामनगर स्थित घर से गिरफ्तार किया है, पूर्व मंत्री के दामाद महेश पटले पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था जिसके चलते उसने 8 जनवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, पूर्व मंत्री की शिकायत पर अधारताल थाना पुलिस ने महेश पटले को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है....... 3 प्रदेश में बेमौसम की बरसात ने एक और जहां आम लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर डाला है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए यह बारिश परेशानी का पैगाम लेकर आई है। मौसम के बिगड़े मिजाज ने जहां खेतों पर खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है वही तूलाई केंद्रों में समय पर तुलाई और लोडिंग ना होने के कारण किसान खासे परेशान हो रहे हैं। तुलाई केंद्रों में खुले में किसान का अनाज पड़ा हुआ है और इस बेमौसम बरसात में ना तो तूलाई हो रही है और ना ही लोडिंग जिसके चलते किसान की आंखों के सामने ही उसकी मेहनत से उगाया हुआ अनाज खराब हो रहा है खास बात तो यह है कि इस पूरे मामले को लेकर जिम्मेदार कुछ भी कहने से साफ मना कर रहे हैं इन सबके बीच किसानों ने जिम्मेदारों से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाएॉ 4 जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे मास्टर माईंड आरोपी  और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है जो लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूट की खबर देने पुलिस थाने पहुंचे थे।  पुलिस ने लूट की घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला की फरियादी ने खुद ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  5 जबलपुर सैंट अलॉयसेस कॉलेज में एमपी यूनियन छात्र संगठन ने कॉलेज में करायी जा रही ऑफ लाइन परीक्षा को रद्द करने की मांग की है,जहा छात्र संगठन ने कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलो को लेकर कॉलेज प्रबंधन से परीक्षा रद्द करने की मांग कर आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा ऑफ लाइन परीक्षा को करवाकर छात्र छात्राओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है वही प्रबंधन द्वारा ऑफ लाइन परीक्षा में ऐसे छात्रों को भी बुलाया जा रहा है जो पॉजिटिव निकले है,वही प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा जहा एमपी स्टूडेंट छात्र संगठन ने कॉलेज प्राचार्य को चेतावनी दी है कि अगर तत्काल परीक्षाये रद्द नही की जाती तो उग्र आंदोलन कर कॉलेज बंद कराया जाएगा।