Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jan-2022

कोरोना की तीसरी लहर के बीच छिंदवाड़ा जिले में रविवार को फिर 16 संक्रमित मिले हैं।जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 44 हो गई है।इस बीच एक कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट माने तो छिंदवाड़ा शहर में 4, परासिया में दो, जुन्नारदेव में तीन,सौंसर में पांच, और पांढुर्ना में दो संक्रमित मिले हैं। जबकि छिंदवाड़ा शहर में 13 कंटेनमेंट जोन बनाये गए है। रविवार को दिनभर शहर में बादल छाए रहे जबकि जिले के कुछ इलाकों में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि होने की भी खबरें मिली है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तामिया और हर्रई के अलावा अमरवाड़ा के बटका क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की फसलों को भारी क्षति होने का अनुमान है। जबकि छिंदवाड़ा शहर में सुबह के वक्त बारिश होने से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया क्षेत्र में पारा लुढ़कने के साथ ही ठंड भी बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जिले में 3 दिनों तक बादल छाए रहने के साथ ही ओलावृष्टि का क्रम जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर ने बताया कि जिले में 9 से 12 जनवरी को हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि 12 जनवरी को बादल छटते ही तापमान में फिर से गिरावट आएगी इंदौर से भंडारकुंड और छिंदवाड़ा से इंदौर के मध्य चलने वाली पेंचवेहली फास्ट पैसेंजर ट्रेन साढ़े 21 महीने बाद एक बार फिर से चलेगी। फास्ट पैसेंजर से एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित करते हुए इसकी गाड़ी संख्या में भी परिवर्तन किया गया है।अब गाड़ी संख्या 59 हजार 385 को 19 हजार 343 इंदौर भंडारकुंड एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 59 हजार 386 को परिवर्तित करते हुए 19 हजार 344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 19 हजार 343 इंदौर भंडारकुंड एक्सप्रेस 15 जनवरी 2022 से अगले आदेश तक इंदौर से प्रतिदिन दोपहर 1:05 पर चलकर शाम 5:00 बजे भोपाल पहुंचेगी।भोपाल से यहां शाम 6:30 बजे निकलेगी।जो सुबह 3:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी तेंदुए के शिकार करने वाले शिकारी की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त 2021 को पेंच नेशनल पार्क में वन्य प्राणी तेंदुए को बिजली का करंट लगाकर शिकार करने के मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी संतलाल पिता इंदु इवनाती के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था। इस मामले में 7 जनवरी 2022 को आरोपियों द्वारा तीसरी बार जमानत के लिए आवेदन दिया गया था। जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा के द्वारा खारिज कर दिया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से अभय सिंह ठाकुर के द्वारा पैरवी की गई थी। सोनपुर मल्टी में रविवार के दिन बैतूल निवासी एक 22 वर्षीय युवती छत पर चढ़ गई।जो वहां से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।युवती की जिद थी कि उसके प्रेमी से आज ही शादी कराई जाए।मामले की खबर मिलते ही कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने तत्काल मौके पर चीता वाहन के आरक्षक की टीम रवाना की। जहां पर आरक्षक सुरेंद्र और दीपक सहित एएसआई कमल सिंह ठाकुर ने लड़की को समझाइश दी।और उसकी शादी युवक से सोमवार को कराने की शर्त पर उसे नीचे उतारा।