Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2022

मौसम विभाग का येलो अलर्ट 1 उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बाकी स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई है। 2500 मीटर या इससे अधिक अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने आठ जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3000 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। 2 एक तरफ जहाँ राज्य में कोरोना के कारण राजनीतिक कार्यक्रम 16 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ देहरादून कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने एक कार्यक्रम में कोविड-19 गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। 3 प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का सोशल मीडिया में वायरल होते वीडियो पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कटाक्ष की है।गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर मंत्री धन सिंह रावत द्वारा पिछले 5 साल के कार्यकाल में कुछ काम जनता के लिए किए होते तो आज उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के नाम पर वोट मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती। 4 सैनिक बाहुलिय केदारनाथ विधानसभा में कांग्रेस ने बड़ा दाव खेला है, पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी विधायक ने अपनी विधानसभा के प्रत्येक शहीद की याद में उनके क्षेत्र में राजस्थानी शैली में निर्मित संगमरमर की डेढ़ से दो कुंतल भार की मूर्तियां लगाई जा रही हैं, विधायक मनोज रावत द्वारा केदारनाथ विधानसभा से करीब 31 शहीदों की याद में ये सुंदर स्मारक बनाये जा रहे हैं, विधायक मनोज रावत ने परकण्डी में सेना मेडल प्राप्त शहीद उमेश चन्द्र के स्मारक का अनावरण किया, 5 रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव निवासी ग्रामीणों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गांव के कई लोगों को बेमतलब दबिश देकर परेशान कर रही है। आरोप है कि पुलिस कर्मी नशे में धुत होकर घरों में घुसते हैं और अभद्रता करते हैं।